टी-20 वर्ल्ड कप। टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच सुपर 8 का आखिरी मुकाबला खेला गया। जिसमें अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को शिकस्त देकर सेमी फाइनल में जगह बना लिया है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बनाए थे और जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम 105 रन पर ही ऑल आउट हो गई, इसके बाद अफगानिस्तान सेमी फाइनल में पहुंच गया है और अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से मुकाबला होगा।
27 जून को होगा खेल
अफगानिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 27 जून को भारतीय समय अनुसार सुबह 6ः00 बजे से खेला जाएगा। तो वही अफगानिस्तान की सुपर 8 के मुकाबले में जीत हो जाने से विश्व विजेता रह चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है, दरअसल बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच हुए मैच में अफगानिस्तान को अगर हर मिलती तो इसका फायदा ऑस्ट्रेलिया को मिल सकता था लेकिन उसकी जीत से ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कब से बाहर हो गया है।