---Advertisement---

जिम्बाब्वे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

बीसीसीआई। जिम्बाब्वे दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है। खास बात यह है कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया में नए खिलाड़ियों को मौका दे रही है और उन्हें बड़े लेवल पर मैदान में उतर रही है, जबकि पुराने खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे के दौरान विश्राम दिया गया है।
माना जा रहा है कि बीसीसीआई नए खिलाड़ियों को मौका देकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार कर रही है। यही वजह है कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। घोषित की गई टीम में शुभमन गिल कप्तान बनाए गए हैं तो वहीं रियान पराग, अभिषेक शर्मा समेत कई खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिल रहा है।

टीम इंडिया में ये खिलाड़ी शामिल

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment