टी-20 वर्ल्ड कप। रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को लक्ष्य से पहुंचने के पहले ही धराशाई कर दिए और भारत 6 रनों से जीत दर्ज की है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए भारत-पाकिस्तान के बीच भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया और भारत ने पाक को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप में विजय हासिल की है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रनों का लक्ष्य पाक बल्लेबाजों के लिए रखा था। जबाब में उतरे पाक बल्लेबाज 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकें और भारतीय टीम 6 रनों से जीत दर्ज की।
पाकिस्तान कप्तान का छलका का दर्द
टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी बार पाकिस्तान को मिली हार के बाद कप्तान बाबर आजम का दर्द छलका। उन्होंने कहा कि लगातार विकेट गिरने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान बाबर का कहना था कि उन्होंने गेंदबाजी में तो बेहतर प्रदर्शन किया जबकि बल्लेबाजी में उनके बल्लेबाज लगातार आउट हो रहे थें। विकेट खोने की वजह से लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए।