सानिया मिर्जा। पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा दूसरी बार शादी करने का क्या मन बना रही! दरअसल कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में सानिया मिर्जा ऐसा कुछ बोल दिया की हर कोई उनकी शादी को लेकर अब चर्चा करने लगा है। सानिया मिर्जा पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक से खुला करने के बाद पहली बार इस तरह से बातें करते हुए नजर आई है।
शोएब ने कल ली थी तीसरी शादी
सानिया मिर्जा के पति पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक ने 20 जनवरी को तीसरी बार निकाह करके शादी की तस्वीरे शेयर किए थे। उन्होंने पाकिस्तान की एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह किया था। इसके बाद सानिया-शोएब का रिश्ता टूट जाने की पुष्टि हो गई, तो वहीं सानिया के पिता ने बताया था कि सानिया ने खुला लिया है, दरअसल शोएब मलिक और एक्ट्रेस सना जावेद के रिलेशन को लेकर सानिया मिर्जा काफी परेशान रहती थी और यही वजह रही कि उन्होंने शोएब से खुला करके अलग रहने का फैसला कर लिया था। तो वही शोएब ने तीसरी शादी भी रचा ली।
जाने क्या कह रही सानिया
सानिया मिर्जा कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में हिस्सा लेने के लिए पहुंची हुई थी जहां इस शो का एक प्रोमो जारी हुआ है। जिसमें सानिया मिर्जा का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा। इस प्रोमो में होस्ट कपिल शर्मा जब सानिया से कहते हैं कि एक बड़े सुपरस्टार आपकी बायोपिक में आपके लव इंटरेस्ट का रोल निभाना चाहते हैं, तो टेनिस स्टार इस पर कहती हुई नजर आ रही है कि पहले मुझे लव इंटरेस्ट ढूंढना है, यह सुनते ही सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं, तो वही उनकी बातों का सानिया के चाहने वाले कई तरह से कयास लगा रहे हैं, दरअसल शोएब ने सना जावेद से शादी कर ली जबकि सानिया अभी भी सिंगल हैं और दुबई में अपने बेटे के साथ रहती है। वे अपने परिवार और कैरियर पर फोकस कर रही हैं।