मुंबई। महाराष्ट्र के नवी मुंबई में 20 साल की युवती यश श्री शिंदे हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी दाऊद शेख को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया खबरों के तहत पुलिस ने कर्नाटक के शाहपुर गुलबर्ग से दाऊद शेख की गिरफ्तारी की है और उसे कर्नाटक से महाराष्ट्र लेकर जा रही है। जंहा महाराष्ट्र पुलिस आरोपी से हत्याकांड मामले में पूछताछ करेगी।
लव जिहाद का दिया जा रहा था नाम
दरअसल 20 साल की युवती यश श्री शिंदे का शव कुछ दिन पूर्व रेलवे स्टेशन पास झाड़ियां में पाया गया था। युवती की हत्या को लेकर हिंदू संगठन और भाजपा जहां लव जिहाद का मामला लगातार उठा रहे हैं तो वही यह भी बात सामने आई थी कि लड़की के पिता ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी और इसका बदला लेने के लिए आरोपी ने लड़की की हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार लड़की के पिता ने आरोपी के खिलाफ बेटी को परेशान करने का आरोप लगाते हुए साल 2019 में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाए थें, जिससे नाराज आरोपी ने शायद युक्ति को मौत की सजा दे दिया, बहरहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी दाऊद से अब महाराष्ट्र पुलिस इस मामले में पूछताछ करेगी और पूछताछ के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा।