---Advertisement---

दो भागों में बटी दरभंगा से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन, एक बोगी को लेकर दौड़ता रहा इंजन, 19 डिब्बे रह गए पीछे

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

बिहार। राज्य के दरभंगा में समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर सोमवार को बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन अचानक दो भागों में बट गई। चलती ट्रेन की एक बोगी और इंजन आगे निकल गया जबकि से 19 डिब्बे इंजन से काटकर अलग हो गए। तकरीबन 100 मीटर तक आगे निकले इंजन के बाद लोको पायलट को जब इसका एहसास हुआ तो पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर जहां ट्रेन को रोकने और कंट्रोल करने में सूझबूझ दिखाई। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बचाया जा सका।

19 बोगिया रह गई पीछे

बताया जाता है कि दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस समस्तीपुर में 9ः45 बजे अपने समय पर चलते हुए ट्रेन पूसा स्टेशन के नजदीक पहुची थी। जहां अचानक ट्रेन का इंजन एक जनरल कोच लेकर आगे बढ़ गया, जबकि शेष 19 डिब्बे पीछे रह गए। अचानक ट्रेन के डिब्बे अलग हो जाने का अहसास पायलट हुआ तो पायलट ने तत्काल आपातकाल ब्रेक लगाकर ट्रेन के इंजन को रोकने में सफल रहा। वही इंजन से बोगी अलग होने की जानकारी लगते ही यात्री नीचे उतर पड़े। घटना की जानकारी लगते ही रेल प्रशासन के लोग पहुचे और रेल प्रशासन ने दोबारा ट्रेन को कपलिंग करके तैयार किया। जिसके बाद ट्रेन यात्री लेकर रवाना हुई।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment