---Advertisement---

ध्वनिमत से ओम बिरला बने दूसरी बात लोकसभा अध्यक्ष, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने बैठाया आसन पर, दिखी लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही चर्चा के बीच आखिरकार बुधवार को 18वीं लोकसभा में स्पीकर पद के लिए ओम बिरला को ध्वनिमत से चुन लिया गया है। ओम बिरला दूसरी बात लोकसभा अध्यक्ष बनाए गए हैं और इस पद का दायित्व निर्वाहन करने जा रहे हैं। ओम बिरला की स्पीकर चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी उन्हें आसान तक ले गए और आसन पर बैठ कर बधाई दिए।

प्यारी मुस्कान सदन को रखेगी खुशहाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि आपकी प्यारी मुस्कान इस पूरे सदन को 5 वर्षों तक खुशहाली के साथ संचालित करेगी। इस दौरान पीएम मोदी ने ओम बिरला के पूर्व के कार्यकाल को बखूबी बताया और कंहा कि आपके द्वारा कई काम किए गए है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्पीकर निर्वाचित होने पर ओम बिरला को बधाई दिए, राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करना चाहता है सरकार के पास पॉलिटिकल पावर ज्यादा है लेकिन विपक्ष भी भारत का प्रतिनिधित्व करता है. हमें भरोसा है कि आप हमारी आवाज हमें उठाने देंगे. विपक्ष की आवाज दबाना अलोकतांत्रिक है. विपक्ष आप के साथ है।

नजर आई लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर

बुधवार को भारतीय संसद में लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर नजर आई। जहां सत्ता पक्ष की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो विपक्ष की ओर से राहुल गांधी एक साथ कदम मिलते हुए स्पीकर को कुर्सी तक ले गए और उन्हे कुर्सी पर बैठाया तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी एक दूसरे का से हाथ मिलाया, सत्ता और विपक्ष के मेल जोल भरी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment