बिहार। राज्य के मोतिहारी में एक निर्माणाधीन पुल भरभरा कर गिर गया। खबरों के तहत तकरीबन 1.50 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा यह पुल चालू होने के पहले ही गिर गया है। बिहार के पूर्वी चंपारण के मोतिहारी के घोड़ासहन ब्लॉक में पुल गिरने की घटना हुई है। यहां घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर स्टेशन जाने वाली सड़क में पुल का निर्माण किया जा रहा था। पुल की लंबाई तकरीबन 40 फीट है और लगभग 1.50 करोड रुपए की लागत से पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा था। जानकारी के तहत पुल के ढलाई का काम भी पूरा हो गया था, लेकिन रात में ही पुल गिर गया।
एक सप्ताह में तीसरी घटना
बिहार के मोतिहारी जिले में पुल गिरने के बाद राज्य में एक सप्ताह के अंदर पुल गिरने की यह तीसरी घटना सामने आई है। यानी की धड़ाधड़ बिहार में पुल भरभरा कर गिर रहे हैं। इसके पूर्व बिहार के अररिया और फिर सिवान में भी पुल गिरने की घटना हो चुकी है। यह तीसरी घटना है जब मोतिहारी जिले में पुल गिरा है। लगातार पुल गिरने से यह साफ जाहिर है कि पुल के निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर लापरवाही की जा रही और बारिश होने के पहले ही पुल गिर रहे हैं।