वेदर। देशभर में मानसून के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं महाराष्ट्र में मानसून ने रफ्तार पकड़ लिया है और जोरदार बारिश होने के चलते जहां देहजें नदी पर बना पुल पानी में डूब गया है। इससे पालघर और मनोर वाड़ा के बीच का आवागमन बंद हो गया है तो वहीं ज्यादा बारिश होने के चलते ट्रेनों की रफ्तार भी थमने लगी है।
रुक गया था मानसून
ज्ञात हो की महाराष्ट्र में मानसून बीते दिनों एंट्री किया था लेकिन हवा का रुख बदलने की वजह से मानसून की रफ्तार थम गई थी वहीं एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसका असर है कि महाराष्ट्र के कई शहरों में झमाझम बारिश हो रही और इसका असर आवागमन पर पड़ रहा है। जहां पालघर का रास्ता बंद हो गया है वहीं पश्चिम रेलवे के बोईसर अमरोली स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक के अप-डाउन दोनों लाइनों पर पानी भर जाने से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है और यहां तकरीबन आधे घंटे की देरी से ट्रेने चल रही है।
हो रही मूसलाधार बारिश
खबरों के तहत भिवंडी शहर में मूसलाधार बारिश की जानकारी सामने आ रही तो ही मुंबई, ठाणे और भिवंडी में मौसम खुशनुमा हो गया है। ज्यादा बारिश होने से कई इलाकों में जल भराव की समस्या आ गई है। मौसम सुहाना होने से जूहू ब्रिज में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ गई है और लोग मौसम का आनंद उठाने के साथ ही सैर सपाटा कर रहे हैं।
आईएमडी जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। जिसके तहत 6 दिनों तक मुंबई में तेज बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार 21 जून तक तेज बारिश होगी तो वही 22 से 25 जून तक हल्की बारिश के असर है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी।