नई दिल्ली। मेडिकल इंटरेस्ट परीक्षा यानी यूजीसी नीट परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए परीक्षा को रद्द कर दिया है और सीबीआई से परीक्षा की जांच कराए जाने की घोषणा की है। खबरों के तहत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नीट परीक्षा को रद्द करने की घोषणा की है। दरअसल प्रथम दृष्टा में गड़बड़ी के संकेत मिलने के बाद कराई गई परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है। मेडिकल इंटरेस्ट परीक्षा नीट रिजल्ट का विवाद तो चल ही रहा था अब शिक्षा मंत्रालय ने यूजीसी नीट परीक्षा भी रद्द करने का ऐलान किया है। शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि यूजीसी नीट परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जाएगी। परीक्षा में गड़बड़ी के मामले की जांच सीबीआई करेगी।
यूजीसी नीट परीक्षा को सरकार ने किया कैंसिल, सीबीआई करेगी जांच, शिक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला
By Viresh Singh
Published on:
