नई दिल्ली। केंद्र में तीसरी बार सत्तासीन हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सरकार किसानों को लगातार तोहफे दे रही है। बुधवार को मोदी सरकार के कैबिनेट की बैठक में 14 फसलों पर एमएसपी बढ़ाए जाने की मंजूरी दे दी गई है। इससे किसानों को उनकी फसलों का अच्छा मुनाफा है।
सूचना प्रसारण मंत्री ने दी जानकारी
एमएसपी बढ़ाए जाने एवं कैबिनेट में लिए गए फैसलों को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के फैसले से किसानों को एमएसपी के तौर पर करीब 2 लाख करोड रुपए मिलेंग। यह पिछले सीजन से 35000 रुपए अधिक है।
जाने तय की गई एमएसपी
सरकार के द्वारा लागू की गई नई एमएसपी में सबसे ज्यादा तिलहन और दलहन की फसलों में बढ़ोत्तरी की गई है। राम तिल 983 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है जबकि अरहर दाल 550 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। सरकार के मुताबिक धान में 2300 रुपए एमएसपी प्रति क्विंटल किया गया है। नई दर से 117 रुपए अब एमएसपी ज्यादा मिलेगी। तूअर दाल में 7550 प्रति क्विंटल किया गया जो की 550 रुपए अधिक है। उरद दाल में 7400 प्रति क्विंटल होगा जो पिछले एमएसपी की तुलना में 450 रुपए अधिक है तो ही मूंग का एमएसपी 8662 रुपए प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना में 124 रुपए अधिक है। मूंगफली में एमएसपी 6783 रुपए प्रति क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना में ₹400 अधिक है। इसी तरह कपास में एसपी 7121 प्रति क्विंटल होगी जो पिछले वर्ष की तुलना में ₹501 अधिक है। ज्वार में 3371 रुपए क्विंटल होगा जो पिछले वर्ष की तुलना में 191 रुपए अधिक है। बाजार में 2625 रुपए प्रति क्विंटल होगा जो 125 रुपए अधिक है। मक्का में 2225 रूपए प्रति क्विंटल किया गया है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 135 रुपए अधिक होगा। इसके अलावा रागी, सूरजमुखी समेत 14 फसलों पर एमएसपी बढ़ाई गई है।
इस पर भी हुआ निर्णय
मोदी कैबिनेट ने वाराणसी के एयरपोर्ट के विस्तार को मंजूरी दे दी है। इसी तरह महाराष्ट्र में वाधवान पोर्ट के लिए 76,200 करोड रुपए एवं विद टर्मिनल प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही राष्ट्रीय फॉरेंसिक और संरचना संवर्धन योजना को भी कैबिनेट हरी झंडी दे दी है।