---Advertisement---

4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में बीजेपी, शिवराज सिंह को झारखंड की जिम्मेदारी

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

बीजेपी। चार राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर देश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुट गई है। संबंधित राज्यों के लिए बीजेपी ने अपने चुनाव प्रभारी एवं सह प्रभारी की नियुक्ति भी कर दी है। जिसके तहत मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का चुनाव प्रभारी बनाया गया है।

इन राज्यों में होने हैं चुनाव

आगामी समय में देश के महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर अब भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुट गई है और चुनाव प्रभारी एवं सहप्रभारी की नियुक्ति करने के साथ ही चारों राज्यों में अपनी विजय पताका फहराने के लिए कार्य योजना बनाना शुरू कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संबंधितों को जिम्मेदारी देकर आवश्यक निर्देश दिए हैं।

इन्हें दी जिम्मेदारी

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्रडा एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह द्वारा जारी की गई सूचना के तहत झारखंड राज्य का चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान एवं सह प्रभारी मुख्यमंत्री डॉक्टर हिम्मता विश्व सरमा को दी गई है।
जम्मू-कश्मीर का चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी एवं हरियाणा का चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं सह प्रभारी पूर्व मुख्यमंत्री विपुल कुमार देव को बनाया गया है। इसी तरह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एवं चुनाव सह प्रभारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बनाए गए है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment