अग्निवीर। देश की सेवा के लिए सरकार द्वारा अग्नि वीरों की भर्ती तकरीबन 2 वर्षों से की जा रही। अब अग्नि वीरों की बल्ले-बल्ले होने वाली है, क्योंकि सरकार जल्द ही इस पर कई बड़े बदलाव करने की तैयारी में है। खबरों के तहत 23 जून को अग्नि वीर योजना को सरकार रीलॉन्च कर सकती है। जिसमें अग्नि वीरों की सेवा कल 4 साल से बढ़ाकर 7 साल सरकार करने की तैयारी में है तो वही 60 प्रतिशत अग्नि वीरों को परमानेंट करने की भी योजना बनाई जा रही है। खबरों के तहत इस योजना का नाम भी सरकार बदलने वाली है और यह योजना सैनिक सम्मान स्कीम के तहत जानी जा सकती है।
इस तरह का बदलाव
सैनिक सम्मान स्कीम के तहत अब अग्निवीर सेना में 7 साल तक नौकरी करेंगे और उन्हें 22 लाख की जगह 41 लाख रुपये दिए जाएंगे। अब उनकी ट्रैनिग 22 हफ्ते की जगह 42 हफ्ते तक होगी। 30 दिन की छुट्टी बढ़कर 45 दिन हो जाएगी।
सरकार देगी नौकरी
सैनिक सम्मान स्कीम में सेना के जवानों को रिटायरमेंट होने के बाद केंद्र सरकार में नौकरी पर छूट दिए जाने का प्रावधान भी रखा जा रहा है जो अग्निवीर 7 साल की नौकरी के बाद रिटायर होगा, उसे केन्द्र सरकार की नौकरी में 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी और 25 प्रतिशत की जगह 60 फ़ीसदी जवान परमानेंट होंगे। इतना ही नहीं डेट पर 50 लाख की जगह 75 लख रुपए अग्नि वीरों को भी मिलेंगे।