वेस्टबंगाल। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार को बड़ा ट्रेन हादसा सामने आया है जहां कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में मालगाड़ी पीछे से टकरा गई। बताया जाता है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि मालगाड़ी के कई डिब्बे उछलकर एक दूसरे पर चढ़ गए। इस हादसे में अब तक 5 लोगों के मौत होने की जानकारी सामने आई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही राहत बचाव कार्य चलाया जा रहा है।
पीछे से टकराई माल गाड़ी
जो जानकारी आ रही है उसके तहत सुबह तकरीबन 9ः00 बजे कंचनजंगा एक्सप्रेस असम के सिलचर से कोलकाता के सियालदह जा रही थी। न्यू जलपाईगुड़ी के पास रंगापानी स्टेशन में ट्रेन जैसे ही पहुंची, पीछे से आ रही मालगाड़ी की जोरदार टक्कर कंचनजंगा एक्सप्रेस से हो गई और इस हादसे में कई डिब्बे उछल करना न सिर्फ पटरी से नीचे उतर गए बल्कि एक दूसरे के ऊपर डिब्बे पहुंच गए थें।
रेल मंत्री ने किया ट्वीट
पश्चिम बंगाल में हुए रेले हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट करके दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। वहीं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर बचाव कार्य चला रहे हैं। आपातकालीन चिकित्सा दल को भी मौके पर भेजा गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि रेल हादसे में फंसे लोगों के लिए बचाव कार्य युद्ध स्तर पर पर चलाए जा रहा है। इस दौरान जलपाईगुड़ी क्षेत्र का मौसम भी काफी खराब है और बारिश के बीच बचाव कार्य चलाया जा रहा है।