नई दिल्ली। दक्षिण कुवैत के मंगल क्षेत्र की एक बहु मंजिला इमारत में भीषण आग लग जाने के कारण सैकड़ो मजदूर आग में न सिर्फ फस गए हैं बल्कि मजदूरों की जलने के कारण मौत हो गई। खबरों के तहत कुवैत की बहु मंजिला इमारत में लगी आग में 40 भारतीयों की मौत हुई है जबकि 50 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं। जानकारी के तहत अल-मंगत नामक इस इमारत में भीषण आग लगने से 49 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 40 भारतीय मूल के लोग हैं जबकि शेष पाकिस्तान, फिलीपींस, मिस्र, नेपाल के नागरिक भी इस अग्नि में फंस गए हैं।
विदेश राज्य मंत्री कुवैत रवाना
कुवैत में हुई आग की घटना की जानकारी लगते ही दिल्ली में विदेश मंत्रालय की एक हाई लेवल की मीटिंग हुई, जिसमें विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विनय कटरा, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहें। जहां समीक्षा के बाद दिल्ली एयरपोर्ट से विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह गुरुवार की सुबह कुवैत के लिए रवाना हुए है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इस घटना के पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए, तो वहीं भारतीय मूल के लोगों का शव स्वदेश लाने के लिए प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्रालय कुवैत सरकार से बराबर चर्चा करके प्रयास शुरू कर दिए है। बताया जाता है कि कई शव ज्यादा जल जाने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पा रही और इसके लिए डीएनए टेस्ट भी करवाया जा रहा है। जिससे मृतकों के शव उनके स्वदेश भेजा जा सके।