नई दिल्ली। कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में अबतक 49 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 40 भारतीय हैं। यह भारतीय यहां मजदूर का काम करते थे। इनकी मौत ने देश को झकझोर दिया। पीएम मोदी नेअपने शोक संदेश में पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मुआवजे का भी ऐलान किया है।
आग की खबर सुनते ही विदेश मंत्रालय ने कुवैत की सरकार और वहां स्थित दूतावास से संपर्क कर घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने को कहा है। कुवैत में अग्निकांड के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तत्काल एक बैठक बुलाई।
इस बैठक के दौरान शोक संतप्त परिवारों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त की साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। बैठक के दौरान सहायता राशि का भी ऐलान किया गया। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये जबकि घायलों को 50,000 रुपये अनुग्रह राशि दी जाएगी।
प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि भारतीय दूतावास इस घटना पर लगातार नज़र बनाए हुए है और वहां के अधिकारियों के साथ मिलकर प्रभावित लोगों की मदद भी कर रहे हैं।
कुवैत एंबेसी ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
घटना की गंभीरता को देखते हुए विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत रवाना हो रहे हैं। इस बीच कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर (+965-65505246) जारी किया है। इन नंबरों से आप वहां मौजूद अपने लोगों की जानकारी ले सकते हैं।