---Advertisement---

मंडी के गोदाम में भड़की आग: लाखों का अनाज जलकर राख, हम्मालों की बाइकें भी जलीं

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। बुधवार की सुबह नगर की कृषि उपज मंडी में अफरा-तफरी का माहौल तब बन गया, जब मंडी परिसर के टीन शेड गोदाम से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। ये दृश्य देख व्यापारी, किसान और हम्माल घबरा गए। कुछ ही देर में लोगों ने समझ लिया कि आग लग चुकी है और बिना देरी किए, बाल्टियों और पाइपों से आग बुझाने में जुट गए।

आग इतनी तेजी से फैली कि किसी के पास कुछ सोचने का समय नहीं था। देखते ही देखते हम्मालों की खड़ी आठ बाइकें, लगभग सौ क्विंटल सोयाबीन, साढ़े तीन हजार से अधिक बारदान और गोदाम का अन्य सामान जलकर राख हो गया। लाखों की संपत्ति चंद मिनटों में तबाह हो गई।

इस दौरान गेहूं की नीलामी जारी थी, लेकिन टीन शेड से उठते धुएं को देखकर मंडी परिसर में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही नगर परिषद की फायर ब्रिगेड और तीन निजी टैंकर मौके पर पहुंचे। आग इतनी भयानक थी कि टीन शेड को मशीन से तोड़ना पड़ा ताकि धुआं बाहर निकल सके और आग पर काबू पाया जा सके।

करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा ली गई। मौके पर नप उपाध्यक्ष दीपक जैन, एसडीएम आशा परमार, थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान और नप अध्यक्ष प्रतिनिधि महेश जायसवाल पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे और बड़ी अनाज हानि टल गई। लेकिन आग का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। गोदाम में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े हो गए हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment