---Advertisement---

दमोह में दर्दनाक हादसा: बोलेरो नदी में गिरी, 8 की मौत, 6 घायल

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल।  मध्य प्रदेश के दमोह जिले से मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नोहटा थाना क्षेत्र के बनवार मार्ग पर सिमरी के पास महादेव घाट पुल पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सीधे सुनार नदी में जा गिरी। इस हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें 5 महिलाएं और एक मासूम बच्ची भी शामिल हैं। बोलेरो में कुल 14 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ, जब बोलेरो जबलपुर जिले के कटंगी पौड़ी गांव से लौट रही थी। जानकारी के अनुसार, सभी लोग दमोह जिले के घाटपिपरिया गांव में किसी परिचित के लिए कैंसर की दवा लेने आए थे। वापसी के दौरान सिमरी के पास पुल पार करते समय ड्राइवर का वाहन पर नियंत्रण टूट गया और बोलेरो नदी में जा समाई।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ति सोमवंशी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी की। गोताखोरों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नदी से शव निकाले गए और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया।

यह हादसा न केवल एक परिवार पर कहर बनकर टूटा, बल्कि पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रशासन द्वारा घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment