---Advertisement---

भीषण गर्मी के चलते स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, अब 25 अप्रैल से मिलेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

प्रदेश में पड़ रही प्रचंड गर्मी और लू ने आखिरकार बच्चों की परेशानी पर शासन का ध्यान खींच ही लिया। मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए प्रदेश की सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदानित और निजी स्कूलों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 25 अप्रैल से 15 जून तक घोषित कर दिया है। अवकाश का यह फैसला बच्चों के स्वास्थ्य पर गर्मी के प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

गौरतलब है कि पहले यह अवकाश 1 मई से प्रस्तावित था, लेकिन तापमान के लगातार बढ़ते स्तर और मीडिया में इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद शासन को समय से पहले निर्णय लेना पड़ा। नईदुनिया ने 22 अप्रैल को ‘आकाश से आग, स्कूलों में तप रहे नौनिहाल’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया।

हालांकि, शिक्षकों पर यह आदेश लागू नहीं होगा। गर्मी के दौरान चलने वाले समर कैंप और आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है। लेकिन फिलहाल बच्चों को राहत जरूर मिल गई है, जो बीते कुछ दिनों से स्कूलों में गर्मी से बेहाल थे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment