---Advertisement---

जम्मू कश्मीर में आतंक का पर्याय बने आतंकवादी का स्क्रैच जारी, 20 लाख का इनाम घोषित

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

जम्मू कश्मीर। राज्य में आतंक का पर्याय बने आतंकवादी का पुलिस ने स्क्रैच जारी किया और इसके संबंध में सूचना देने वालों को 20 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है, ज्ञात हो की जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थ यात्री बस पर हुए आतंकी हमले में 10 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादी का अब स्क्रैच जारी किया गया है। समाचार खबरों के मुताबिक एक पुलिस प्रवक्ता के द्वारा इस संबंध में जानकारी दी गई है कि रियासी पुलिस ने इलाके में यात्री बस पर हुए हमले में शामिल आतंकवादी के ठिकाने के बारे में जानकारी देने पर उसे इनाम दिया जाएगा। आतंकवादी का स्क्रैच प्रत्यक्षदर्शियो द्वारा दिए गए विवरण के आधार पर तैयार किया गया है।

इन नंबर पर दी जा सकती है जानकारी

SSP रियासी – 9205571332, ASP रियासी – 9419113159, DySP मुख्यालय रियासी – 9419133499, SHO पौनी – 7051003214, SHO रानसू- 7051003213, PCR रियासी- 9622856295.

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment