बीजेपी। देश में सत्ताशीन हुई भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कयासों का दौर जारी है, दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया और वह सरकार के कामकाज को देखेंगे। इस बार उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। मीडिया खबरों के तहत जब तक नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता है, तब तक जेपी नड्डा ही बीजेपी का भी कामकाज संभालेंगे। ज्ञात हो कि जनवरी 2020 से वे पार्टी की कमान संभाल रहे हैं। उन्हें 4 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था लेकिन अब उन्हें सरकार के कामकाज की जिम्मेदारी सौंप गई है। ऐसे में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद उन्हे छोड़ना पड़ेगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर कई नाम पर चर्चा
मीडिया खबरों के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी कौन संभालेगा, इसको लेकर अभी पार्टी की ओर से स्थित स्पष्ट नही हुई। इस बीच जिन नाम की चर्चा हो रही है, उनमें भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, पांचवीं बार सांसद बने अनुराग ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल एवं राज्यसभा सांसद यूपी माथुर आदि के नाम तेजी से चर्चा में है, हालांकि भाजपा ने अभी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर अपना पत्ता नहीं खोला है।