नई दिल्ली। हर आदमी की जरूरत खाद्य तेल और दाले है। इसका उत्पादन बढ़ाने एवं खाद्य तेल और दालों के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मोदी सरकार में कृषि मंत्री बने शिवराज सिंह चौहान ने खरीद गारंटी योजना लाने की तैयारी कर लिए हैं और 2027 तक के लिए नई पॉलिसी मंत्रालय के द्वारा लाई जा रही है। जिसके माध्यम से सरकार तेल वाले अनाज और उड़द दाल की उपज बढ़ाने पर काम करेगी।
100 दिन का जारी होगा एजेंडा
कृषि मंत्रालय ने 100 दिन का एजेंडा तैयार कर लिया है। जिसमें खाद्य तेलों और दाल के मामले में देश को आत्मनिर्भर बनाने पर फोकस किया गया है और इसके माध्यम से सरकार दाल और खाद्य तेल वाले अनाजों के उपज को बढ़ाने पर काम करेगी। बताया जा रहा है की नई पॉलिसी के तहत खाद्य तेल का इंपोर्ट घटाने और एथेनॉल सप्लाई बढ़ने पर फोकस किया जाएगा। ज्यादा उपज बढ़ाने के लिए सरकार किसानों को प्रोत्साहित करेगी।
मंत्रालय के द्वारा जो 100 दिन का एजेंट जारी किया जा रहा हैं उसके तहत सरकार गेहूं-धान के साथ ही अब दाल पैदावार की पूरी फसल खरीदने की तैयारी में है और किसानों को पोर्टल पर फ्री रजिस्ट्रेशन मांगे जा रहे हैं। ऐसे किसानों को राज्य की योजनाओं का भी पूरा लाभ मिलेगा।