नई दिल्ली। रविवार की शाम 7ः15 बजे प्रधानमंत्री के पद पर तीसरी बार नरेंद्र मोदी शपथ लेने जा रहे हैं। उसके पूर्व रविवार की सुबह श्री मोदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करके नमन किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेई के सदैव अटल समाधि स्थल भी पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की समाधि में पुष्प चढ़ाकर कर अपना सम्मान प्रकट किए। नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह युद्ध स्मारक भी पहुंचे और देश के शहीद हुए जवानों को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं। इस दौरान उनके साथ लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह समेत अन्य नेता एवं अधिकारी शामिल रहें।
दिल्ली में बदला गया ट्रैफिक
प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के चलते दिल्ली की ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है। जानकारी के तहत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के 1100 जवान तैनात किए गए हैं, तो वहीं राष्ट्रपति भवन क्षेत्र के लिए पहुंचने वाले मार्गों को डायवर्ट किया गया है। जहां पैदल जाने वालों के लिए तो कोई दिक्कत नहीं जबकि वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। आम नागरिकों के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिससे लोगों को दिक्कत ना हो।