---Advertisement---

फ्रांस में गूंजा जय जय श्री राम, हनुमान चालीसा का हुआ पाठ, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में हुआ दर्ज

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस में भारत गौरव अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत डॉक्टर नरेश पुरी ने हिस्सा लिया। इस दौरान जय जय श्री राम के नारे से पूरा कार्यक्रम स्थल गूंजायमान रहा तो वही हनुमान चालीसा का पाठ भी करवाया गया। खबरों के तहत यह हनुमान चालीसा पाठ वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

विदेशी मूल के लोगों ने भी किया हनुमान चालीसा पाठ

पेरिस में आयोजित इस धार्मिक आयोजन की खास बात यह रही की भारतीय मूल के साथ-साथ फ्रांस मूल के लोगों ने भी हिस्सा लिया और उन्होंने जय-जय श्री राम के नारे लगाते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किए। इस दौरान मेहंदीपुर बालाजी सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर महंत डॉ नरेश पुरी महाराज ने हनुमान जी की शक्तियों पर व्याख्यान देते हुए विश्व शांति का संदेश दिए। कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रगान के साथ ही फ्रांस का राष्ट्रगान भी गया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महंत जी ने कहा कि शक्तिशाली देश अपने बल और बुद्धि का सदुपयोग करें। उन्होंने इसके लिए राम भक्त हनुमान के जीवन से जुड़ी कई बातों को बताया और कहा कि शक्ति और बुद्धि का हमेशा सदुपयोग हनुमान जी ने अपने जीवन में किया है। इसी तरह सभी देश के लोग और नागरिक शक्ति और बुद्धि का सही जगह सदुपयोग करें। शक्तिशाली देश आपसी मतभेद भुलाकर वर्तमान में हो रहे युद्ध और तनाव को खत्म कर अपने बल और बुद्धि का सदुपयोग में लगाने की अपील किए है। कार्यक्रम में अध्यात्म, फिल्म, व्यावसाय, कला, फैशन और साहित्य की दुनिया के 18 देशों के विभूतियों को सम्मानित भी किया गया।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment