रायपुर। रतलाम में शुक्रवार को होने वाले ‘एमपी राइज 2025’ रीजनल कॉन्क्लेव से पहले एक गंभीर लापरवाही सामने आई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले की 19 इनोवा गाड़ियां डीजल भरवाने के बाद अचानक रास्ते में बंद हो गईं। जांच के बाद पता चला कि गाड़ियों के डीजल में भारी मात्रा में पानी मिला हुआ था।
घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की है। सभी गाड़ियां ढोसी गांव स्थित भारत पेट्रोलियम के ‘शक्ति फ्यूल्स’ पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर रवाना हुई थीं। कुछ ही दूरी तय करने के बाद एक-एक कर वाहन बंद हो गए। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जांच में पता चला कि प्रत्येक वाहन में डाले गए 20 लीटर डीजल में से लगभग 10 लीटर पानी मिला हुआ था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पेट्रोल पंप को तत्काल सील कर दिया गया और इंदौर से वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था की गई।
घटनास्थल पर भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीधर भी पहुंचे। पंप कर्मचारियों ने दावा किया कि बारिश के कारण डीजल टैंक में पानी घुस गया होगा। हालांकि, प्रशासन इसे बड़ी लापरवाही मान रहा है और विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को रतलाम में ‘एमपी राइज 2025’ कॉन्क्लेव आयोजित किया गया है, जिसमें सीएम मोहन यादव की उपस्थिति तय है। ऐसे में काफिले के वाहनों में इस प्रकार की तकनीकी खामी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।