---Advertisement---

एमपी के छिंदवाड़ा की पायल धारी से पीएम मोदी ने की मुलाकात, देश की है पहली टॉप महिला गेमर, किया संवाद

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन 7 टॉप गेमर से मुलाकात की है उनमें मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की रहने वाली पायल धारी भी शामिल रही है। पायल धारी छिंदवाड़ा जिले के उमरानाला गांव की रहने वाली है। वह छत्तीसगढ़ के भिलाई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। 2019 में गेमिंग की दुनिया में उन्होने कदम रखा और पायल को इसमें सफलता भी मिली। जानकारी के तहत व देश की एकमात्र महिला ऑनलाइन गेमर है।

पीएम से मिलने वालों में 7 टॉपर्स रहे शामिल

जानकारी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शानिवार को देश के 7 टॉप गेमर से मुलाकात किए हैं और उनसे संवाद करके जानकारी लिए हैं। जिन 7 लोगों से पीएम मोदी ने मुलाकात किए है। उनमें मध्य प्रदेश की पायल धारी भी शामिल रही। इनके साथ ही अनिवेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, नमन माथुर, अंशु बिष्ट आदि शामिल रहे है। इस दौरान गेमर ने पीएम मोदी को न सिर्फ सक्सेज स्टारी की जानकारी दिए बल्कि पीएम मोदी को नमो ओपी नाम दिए है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment