---Advertisement---

मध्य प्रदेश में होली की धूम, सीएम से लेकर मंत्री तक रंगों में हुए सराबोर

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

भोपाल। मध्य प्रदेश में होली का जश्न पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। शुक्रवार सुबह से ही प्रदेश के हर कोने में गुलाल की बौछार देखने को मिली। मिठाइयों, खासकर गुजिया की मिठास ने माहौल को और भी रंगीन बना दिया। आम जनता से लेकर राजनेताओं तक, सभी ने इस पर्व का भरपूर आनंद लिया।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सरकारी आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जहां बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सभी को बसंतोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि प्रेम, भाईचारे और सौहार्द का प्रतीक है।

इंदौर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने होलिका दहन से पहले ‘रंग बरसे’ गाकर माहौल को संगीतमय बना दिया। वहीं, सांसद शंकर लालवानी ने भी होली मिलन समारोह में भाग लिया। सभी दलों के नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को शुभकामनाएं दीं।

पूरा प्रदेश रंगों में डूबा रहा और हर तरफ खुशी, प्रेम और उत्साह का नज़ारा देखने को मिला।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment