भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा की कि धान उत्पादकों को प्रति हेक्टेयर 2000 रुपये की प्रोत्साहन राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। यह लाभ छोटे किसानों को भी मिलेगा।
नौरोजाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पहले कोदो-कुटकी अनाज के लिए प्रोत्साहन दे चुकी है। गेहूं उत्पादकों को भी 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान मिलेगा।
इसके अलावा सरकार डेयरी किसानों से दूध खरीदेगी और बोनस देगी, साथ ही सोलर पंप की सुविधा से बिजली बिलों से राहत मिलेगी। इसके अलावा, उमरिया में सोन नदी पर 45 करोड़ की लागत से पुल बनाया जाएगा और 250 की आबादी वाले गांवों तक सड़कें पहुंचेंगी।