भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों के 7,900 प्रतिभाशाली छात्रों को निःशुल्क स्कूटर देने की घोषणा की है। यह वितरण समारोह 5 फरवरी, बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में होगा, जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 11 बजे छात्रों को स्कूटर सौंपेंगे।
12वीं के टॉपर्स को मिलेगा इनाम
इस योजना के तहत, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सरकारी स्कूलों के कक्षा 12वीं के टॉपर्स को स्कूटर प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह भी उपस्थित रहेंगे। छात्रों को यह विकल्प भी दिया गया है कि यदि वे स्कूटर नहीं लेना चाहते तो 95,000 रुपये की राशि ले सकते हैं। वहीं, ई-स्कूटर खरीदने के इच्छुक छात्रों को 1.10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
आर्थिक विकास में मध्य प्रदेश की अहम भूमिका
जापान दौरे से लौटे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में स्टेट हैंगर पर कहा कि आने वाले वर्षों में मध्य प्रदेश आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। जहां 10 वर्ष पहले भारत दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था था, अब यह 5वें स्थान पर पहुंच चुका है। मध्य प्रदेश भी इस विकास यात्रा का अहम हिस्सा बनेगा।