---Advertisement---

“महू में कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ यात्रा’, इंदौर में BJP का जनकल्याण कार्यक्रम, सुरक्षा और तैयारियों पर जोर”

By Harshit Shukla

Published on:

Click Now

मध्य प्रदेश।  महू में 27 जनवरी को कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ यात्रा’ आयोजित की जा रही है, जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, और मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में चार मुख्यमंत्री, 200 विधायक, 20 सांसद, और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य भी भाग लेंगे। सभा वेटरनरी कॉलेज में तीन अलग-अलग डोम में आयोजित होगी। सुरक्षा कारणों से दशहरा मैदान पर हेलिपेड बनाने की अनुमति रद्द कर दी गई है और अब तेलीखेड़ा जेल रोड के हेलिपेड का उपयोग किया जाएगा।

दूसरी ओर, भाजपा ने इसी दिन इंदौर के सुपर कॉरिडोर के पास एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 10 बजे गांधी नगर चौराहे के समीप एक लाख हितग्राहियों को जनकल्याण योजनाओं के लाभ पत्र सौंपेंगे। इस कार्यक्रम में धार और आसपास के जिलों के हितग्राहियों को बुलाया जाएगा, और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment