भोपाल। प्रदेश में मकर संक्रांति का पर्व महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित रहेगा। इस अवसर पर जिला स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महिलाओं को तिल, गुड़, कंगन और सुहाग सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा, 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर प्रदेश के सभी स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार और प्राणायाम का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी आयोजनों की सुचारू निगरानी करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शीतलहर के मद्देनजर स्कूलों के समय में बदलाव की आवश्यकता हो तो तुरंत निर्णय लें। परीक्षाओं की तैयारियों के लिए छात्र, शिक्षक और अभिभावकों के साथ समन्वय स्थापित किया जाए।
महाकुंभ की तैयारियों का जायजा
सिंहस्थ महाकुंभ की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग के अधिकारियों को प्रयागराज महाकुंभ का अध्ययन करने को कहा गया है, ताकि यहां के आयोजन को और प्रभावी बनाया जा सके।
साथ ही धान उपार्जन की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने लंबित भुगतान प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश दिया। अधिकारियों के अनुसार, अब तक 7.72 लाख किसानों से 36.89 लाख टन धान खरीदा गया है, जिसमें से 28 लाख टन का परिवहन हो चुका है।
योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचे
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनकल्याण योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए कलेक्टरों को पोर्टल पर नियमित अपडेट देने के निर्देश दिए गए।
सर्दी से बचाव के प्रबंध
शीतलहर को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों और रैन बसेरों में अलाव की व्यवस्था, खुले में सोने वालों को सुरक्षित स्थान पर भेजने और अस्पतालों में चिकित्सा शिविर लगाने के निर्देश भी दिए गए।