रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई। यह घटना शुक्रवार को जगन्नाथपुर के डुबकापारा में हुई, जहां एसईसीएल की कोयला खदान के पास विवादित जमीन पर खेती करने के मुद्दे पर हिंसा भड़क गई।
जानकारी के अनुसार, पहले पक्ष के चार लोग विवादित जमीन पर खेती करने पहुंचे, जिसे दूसरे पक्ष ने रोकने की कोशिश की। दूसरे पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोग टांगी और डंडों से लैस होकर मौके पर आए और गाली-गलौज के बाद हिंसक हमला कर दिया। हमले में 53 वर्षीय बसंती टोप्पो और 29 वर्षीय नरेश टोप्पो की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल 57 वर्षीय माधे टोप्पो को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना के दौरान उमेश टोप्पो ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। इस हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है। जमीन के बंटवारे को लेकर यह विवाद लंबे समय से चल रहा था। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।