भोपाल। मध्य प्रदेश के सागर जिले में इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान पर चल रही अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेजों के सहारे परीक्षा देने वाले 42 अभ्यर्थी पकड़े गए। छह जनवरी से शुरू हुई शारीरिक परीक्षा में सात और आठ जनवरी को उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांच के दौरान यह खुलासा हुआ। पकड़े गए अभ्यर्थियों ने जन्मतिथि, पते और अन्य जानकारियों में हेरफेर किया था। इनमें से कुछ ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराए और भर्ती में शामिल हो गए।
दस्तावेज परीक्षण में यह भी सामने आया कि कुछ अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के रहने वाले थे, लेकिन मध्य प्रदेश का पता डालकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए। सेना ने इन फर्जी दस्तावेजों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है, जिससे ये भविष्य में किसी भर्ती प्रक्रिया में भाग न ले सकें।
भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद भी आधे अभ्यर्थी मेडिकल जांच में अनफिट पाए गए। पहले दिन 336 में से 156, दूसरे दिन 298 में से 173, और तीसरे दिन 317 में से 180 अभ्यर्थी मेडिकल में फिट पाए गए।
भर्ती प्रक्रिया के दौरान दलाल भी सक्रिय पाए गए, जो परीक्षा में सफलता का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। सेना ने अभ्यर्थियों को सतर्क रहने और ऐसे लोगों से बचने की चेतावनी दी है।