---Advertisement---

MP: किसान को बचाने गए बचाव दल की नाव पलटी, दो जवान लापता, रेस्क्यू जारी

By Harshit Shukla

Published on:

---Advertisement---

भोपाल। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक किसान की नदी में डूबने से मौत हुई और एक किसान को बचाने गई अभियान दल की एक नाव पलटने से आपातकालीन प्रतिक्रिया दल के दो जवान लापता हो गए।

इस हादसे को जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि करीब 100 बचाव कर्मी दल लापता कर्मियों को ढूंढने में लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक असित यादव ने बताया कि एक किसान विजय की उस समय डूबने से मौत हो गई जब कुंवारी नदी पर बने बांध के एक फाटक में उसकी गाय फंस गई। किसान अपनी गाय बचाने के लिए नदी में कूद गया।

विजय को भंवर में फंसा देखकर उसके चचेरे भाई दिनेश सिंह भदौरिया ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण वह बह गया। वहां मौजूद लोगों ने रस्सियों के सहारे किसान को निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।

वहीं विजय को बचाने के चक्कर में दिनेश नदी के बीच झाड़ियों में फंस गया। ग्रामीणों ने तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। उसके बाद मौके पर एसडीईआरएफ को टीम पहुंची। एसडीईआरएफ की तीन सदस्यीय टीम नदी में उतरी। तभी नाव पलट गई जिससे बचावकर्मी पानी के तेज बहाव में गिर गए। इसी बीच तेज बहाव के कारण एसडीईआरएफ के जवान प्रवीण कुशवाह और हरदास चौहान की लाइफ जैकेट फट गई और दोनों लापता हो गए। दोनो जवानों को तलाश जारी है।

 

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x