भोपाल। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक रेप पीड़िता इतनी परेशान हो गई कि उसने खुद को ख़त्म कर लिया। बताया जा रहा है कि पीड़िता पुलिस और आरोपी के परिजनों की प्रताड़ना से परेशान हो कर यह कदम उठाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के भिंड जिले के दबोह थाना क्षेत्र में रविवार को एक दुष्कर्म पीड़िता ने अपने ही घर में फांसी लगा ली। मृतका के परिजनों का आरोप है कि आरोपी के परिजन और पुलिस हम पर लगातार समझौता करने का दबाव डाल रहे थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी दतिया जिला का निवासी है। कुछ दिन पहले वह 22 साल की एक युवती को शादी का प्रलोभन दे कर भगा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ दिन अपने साथ रखने के बाद वह युवती को उसके घर छोड़ गया। जब आरोपी ने उससे शादी करने से इंकार कर दिया तब युवती ने भिंड जिले के दबोह थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया था।
पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आरोपी के परिजन लागातर उन पर समझौता कराने के लिए दबाव डाल रहे थे। जिससे पीड़िता मानसिक रूप से परेशान हो गई थी।