सीधी। एमपी के सीधी जिले के मझौली थाना के मड़वास चौकी अंतर्गत जूनैर गांव में एक युवक की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जाता है कि मृतक नारायण द्विवेदी मंगलवार की रात घर के पास ही गया हुआ था जहां हमलावरों ने उसके साथ विवाद करते हुए न सिर्फ दौड़ा-दौड़ा कर उसके साथ मारपीट करते रहे बल्कि पीट-पीट कर उसे मौत की नींद सुला दिए। सूचना मिलते ही मड़वास चौकी के पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच कर रही है।
सड़क पर शव रख कर बैठे परिजन
नारायण द्विवेदी की दौड़ा-दौड़ा कर हत्या किए जाने की घटना के बाद से परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हिनौता चौराहे पर शव लेकर बैठ गए हैं और उन्होंने सड़क पर चक्का जाम कर दिए है। हत्या के बाद चक्का जाम की जानकारी लगते ही मझौली सहित आसपास का पुलिस बल मौके पर पहुंचा हुआ है और पीड़ित परिवार को समझाइए दे रहा है। परिजन हत्या करने वालों को गिरफ्तार किए जाने की मांग कर रहे है। बहरहाल पुलिस की जांच के बाद हत्या की पूरी घटना एवं असली वजह सामने आएगी।