रीवा। शहर के मुख्य चौराहा सिरमौर चौक पर बने ओवर ब्रिज में बुधवार की सुबह 11ः00 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब एक छात्रा ओव्हर ब्रिज से नीचे आ गिरी और यह देखकर आसपास मौजूद लोग पहले तो घटना को देखकर सन्न रह गए और फिर अनन फानन में घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस छात्रा के साथ घटी घटना को लेकर जांच कर रही है। जानकारी के तहत स्कूली छात्रा कक्षा 12वीं की पढ़ाई करती है और वह स्कूल ड्रेस में थी।
घटना का सस्पेंस वरकरार
सिरमौर चौराहे के ओवर ब्रीज से छात्रा के नीचे गिरने को लेकर सस्पेंस बरकरार है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने मीडिया को बताया कि छात्रा ओवर ब्रिज से छलांग लगा दी, उसके साथ दो अन्य लोग भी थे लेकिन उन्होंने बचाने का प्रयास नहीं किया तो वहीं घटना का एक पहलू यह भी बताया जा रहा है कि उसके साथ मौजूद लोग में कुछ बहस हो गई और धक्का-मुक्की में छात्रा ओव्हर ब्रिज से नीचे गिर गई, बहरहाल घटना की असली वजह क्या है यह तो छात्र के स्वस्थ होने एवं पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा, लेकिन जिस तरह से दिनदहाड़े ओवर ब्रिज से 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ घटना घटी है उसको लेकर शहर भर में चर्चा बनी रही।