सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के कसर गांव की रहने वाली 3 वर्ष की मासूम सौम्या शाह खुले बोरवेल में अंतत जिंदगी की जंग हार गई, दरअसल सोमवार की शाम सौम्या उस समय खुले बोरवेल में गिर गई थी जब वह अपने पिता के साथ खेत पर गई हुई थी और पिता खेत पर काम कर रहे थे इसी बीच खेलने के दौरान उसका पांव फिसल गया और वह बोरवेल में गिर गई। तकरीबन 5 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद सौम्या को बेहोशी हालत में बाहर निकल गया जहां जिला अस्पताल में परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए।
20 फीट नीचे गिर गई थी सौम्या शाह
जानकारी के तहत सौम्या शाह खुले बोरवेल में 20 फीट के लगभग नीचे चली गई थी। बोरवेल में बच्ची के गिरने की जानकारी लगते ही सिंगरौली प्रशासन के आला अधिकारी एवं जनप्रतिनित मौके पर पहुंचे थे और बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया गया। जहां चेन पुलिंग मशीन के साथ ही कई जेसीबी मशीन लगाई गई थी। एनसीएल की टीम भी इस रेस्क्यू में शामिल रही और गहरी खुदाई करने के बाद देर रात बच्ची को रेस्क्यू टीम निकालने में सफल रही, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
तीसरे जन्मदिन पर ले ली अंतिम सांस
बोरवेल में गिरी मासूम सौम्या का सोमवार को तीसरा हैप्पी बर्थडे था लेकिन उसे क्या मालूम कि यह जन्मदिन उसका आखरी होगा और वह खुले बोरवेल में गिरने के कारण जिंदगी की जंग हार गई। बताया जाता है कि खुला बोरवेल कई वर्षों से उपयोग में नहीं था वही बारिश के चलते मिट्टी धसक जाने के कारण बोरवेल को उपरी हिस्सा खुल गया था। जिसके चलते बच्ची उसमें गिर गई थी।
ज्ञात हो कि खुलेबोर बेल को लेकर एमपी के सीएम मोहन यादव सख्त है और इसके लिए एमपी सरकार कानून भी ले आई है। इसके बाद भी खेतों में खुले बोरबेल को लेकर खेत मालिक लापरवाह बने हुए है और इससे एक बार फिर एमपी के सिंगरौली में घटना हो गई।