रीवा। रीवा-भोपाल के बीच एक नई ट्रेन चलाए जाने की जानकारी भोपाल के विधायक भगवान दास सबनानी ने मीडिया को देते हुए बताया है कि रीवा और भोपाल के बीच यात्रियों की संख्या बहुतायत है और रेवांचल ट्रेन में लगातार वेटिंग की समस्या बनी रहती है। इस समस्या को देखते हुए रेल मंत्री से एक नई ट्रेन चलाए जाने को लेकर चर्चा की गई थी। उन्होंने नई ट्रेन की सौगात दे दी है। रेल मंत्रालय ने भोपाल से रीवा के बीच नई ट्रेन चलाए जाने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस नई ट्रेन के चलने से रीवा और भोपाल के यात्रियों को अब ट्रेन का बेहतर सफर मिल सकेगा और जो शेड्यूल जारी किया गया है वह यात्रियों की मांग के हिसाब से भी बेहतर है।
अभी सप्ताह में चलेगी दो दिन
विधायक भगवान दास सबनानी ने बताया है कि भोपाल से रीवा के बीच जो नई ट्रेन चलाई जा रही है, उसे प्रयोग के तौर पर सप्ताह में दो दिन चलाया जाएगा। नई ट्रेन का जो शेड्यूल जारी किया गया है उसके तहत यह ट्रेन 2 अगस्त से शुरू हो रही है। यह ट्रेन शुक्रवार और रविवार को भोपाल से रवाना होगी, तो वही रीवा से भोपाल के लिए यह ट्रेन शनिवार और सोमवार को जाएगी। भाजपा विधायक ने बताया कि भोपाल-रीवा के बीच चलाई जा रही इस नई ट्रेन को रेल मंत्रालय फिलहाल सप्ताह में चालू कर रहा लेकिन आगामी समय में ट्रेन को नियमित रूप से चलाया जाएगा।
10 घंटे में पूरा करेगी 540 किमी का सफर
विधायक के अनुसार इन नई ट्रेन का जो शेड्यूल जारी किया गया है उसके तहत यह ट्रेन रात 10 बजकर 30 मिनट पर भोपाल रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. इसके बाद यह रानीपति रेलवे स्टेशन, इटारसी, जबलपुर, सतना होते हुए सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर रीवा पहुंचेगी।
रीवा से भोपाल के लिए यह ट्रेन रात 11 बजे रवाना होगी. जो सतना, जबलपुर, इटारसी और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन होते हुए भोपाल मुख्य स्टेशन सुबह 9 बजकर 15 मिनिट पर पहुंचेगी। यह नई ट्रेन 540 किलोमीटर भोपाल से रीवा के बीच का सफर 10 घंटे में पूरा करेगी।