रीवा। पुलिस की कार्यशालाओं में पुलिस कर्मियों को संवेदनशीलता का पाठ पुलिस अधिकारी बखूबी पढ़ाते हैं, लेकिन कार्यशाला में सीखे गए संवेदनशीलता के पाठ पर अमल करना शायद वे मुनासिब नहीं समझते। ऐसा कुछ मामला रीवा शहर के पुलिस कर्मियों का सामने आ रहा। हाल ही में एक मामला शहर के समान थाना से सामने आ रहा है। जहां सामान थाने का एक मुंशी पीड़ित पक्ष एवं महिलाओं के बीच अश्लील गाली देते हुए कमरे में कैद हुआ है, उक्त मुंशी को कार्यशाला में पढ़ाए गए संवेदनशीलता का शायद तनिक पाठ भी याद नहीं, यही वजह है कि पीड़ित पक्ष से वह उलझता हुआ, गाली-गलौज करते कमरे में कैद हो गया और इसका वीडियों अब सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
यह था मामला
जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत सामान थाने क्षेत्र का रहने वाला पीड़ित परिवार दहेज प्रताड़ना मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचा हुआ था। जहां थाने का मुंशी गेट पर पीड़ित परिवार से गाली-गलौज करते एवं असिस्ट शब्दों का प्रयोग करते हुए वीडियों में नजर आ रहा है। जो कि ऐसे शब्द संवेदनशीलता का कोई पाठ नही है। बहरहाल पुलिस अधिकारियों के लिए यह जांच का विषय है और जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा।