रीवा। जिले के बैकुंठपुर कस्बे में संचालित वर्षों पुराने देवी मंदिर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। जहां मंदिर में घुसे अज्ञात चोरों ने देवी माता मंदिर में स्थापित आदिशक्ति माता की मूर्ति से चांदी का मुकुट शृंगार और पूजन सामग्री समेत नारियल प्रसाद तक चोर चोरी करके ले गए हैं। मंदिर में हुई चोरी की घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दिया है और मौके पर पहुंची पुलिस चोरी मामले में जांच पड़ताल कर रही है। चोरों ने जिस देवी माता मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिए हैं, वह बैकुंठपुर थाना से महज चंद्र कदम की दूरी पर ही स्थित है। इसके बाद भी बेखौफ चोर दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर देवी मंदिर से मुकुट, श्रंगार आदि ले जाने में सफल रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
40 वर्ष पुराना है मंदिर
बताया जाता है कि बैकुंठपुर कस्बे में देवी माता का मंदिर 40 वर्ष पुराना है। स्थानीय भक्तों द्वारा तैयार करवाया गया यह मंदिर आस्था का केंद्र है। जहां प्रतिदिन महिलाएं देवी माता की पूजा अर्चना करने के लिए आस्था श्रद्धा के साथ पहुंचती है। बताया जाता है कि श्रावण मास होने के कारण दिन में मंदिर भक्तों के लिए खुला रहता है। जिसका फायदा उठाकर दिनदहाड़े अज्ञात चोर चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं। चोरी की घटना से भक्तों में आक्रोश है और उनका कहना है कि जब भगवान और माता का मंदिर ही सुरक्षित नहीं तो आम जन की सुरक्षा की क्या गारंटी।