---Advertisement---

सात समंदर पार भारतीय परिधान और रीति से दूल्हा-दुल्हन ने एमपी के शिवपुरी में रचाया ब्याह, स्विट्जरलैंड का दूल्हा जर्मनी की है दुल्हन

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक ऐसा प्रेमी जोड़ा जिसकी हर कोई चर्चा कर रहा है, दरअसल दूल्हा स्विट्जरलैंड का रहने वाला है तो उसकी दुल्हन जर्मनी निवासी है। जहां दोनों ने वैदिक सनातन परंपरा के तहत भारतीय परिधान में ब्याह करके एक दूसरे के हो गए हैं।
खबरों के तहत स्विट्जरलैंड के यूरिक निवासी 45 साल के मार्टिन तो वही म्यूजिक शहर जर्मनी की रहने वाली उलरिके 48 साल ने एक दूसरे को वरण करके दांपत्य जीवन की शुरुआत किए हैं। बताया जाता है कि मार्टिन पेशे से लीगल ऑडिट कंपनी में अधिकारी हैं तो वहीं 48 साल की उलरिके पेशे से नर्स है।

स्पेन में हुई थी मुलाकात

एमपी के शिवपुरी में विवाह करने वाला या विदेशी जोड़ा का कहना है कि उनकी मुलाकात स्पेन में एक यात्रा के दौरान हुई थी। दोनों फोन से बातें करने लगे और दोनों के दिल मिल गए। अब विवाह की बात आई तो उन्होने एमपी के शिवपुरी को चुन लिए।

एमपी के शिवपुरी का ऐसा है कनेक्शन

विदेशी दूल्हा-दुल्हन का एमपी के शिवपुरी से जो कनेक्शन सामने आया है उसके तहत शिवपुरी निवासी आध्यात्मिक गुरू डॉ रघुवीर सिंह गौर इस शादी के प्रेरणा स्त्रोत हैं, दरअसल स्विट्जरलैंड निवासी मार्टिन शिवपुरी निवासी रघुवीर सिंह के आध्यात्मिक प्रवचनों से काफी प्रभावित हैं तो वहीं उनकी प्रेमिका भी रघुवीर के प्रवचनों को न सिर्फ काफी पसंद करती हैं बल्कि भारतीय सनातन धर्म भारतीय परंपरा और यहां की वैवाहिक रीति को वे अपने जीवन में उतरने की सोच रखते हुए मध्य प्रदेश के शिवपुरी पहुंची। जंहा दोनों ने शिवपुरी के नक्षत्र गार्डन में हिंदू रीति रिवाज के तहत विवाह बंधन में बंधे हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x