---Advertisement---

रीवा में फौजी ने पत्नी की दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से गला काटकर की निर्मम हत्या, गांव में फैला सनाका

By Viresh Singh

Published on:

Click Now

रीवा। जिले के मनगंवा थाना अंतर्गत कठेरी गांव में रविवार की दोपहर उस समय सनाका खिंच गया जब एक फौजी ने दिनदहाड़े अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर निर्मम हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे दिया। सूचना पर पहुंची मनगंवा थाने की पुलिस इस हत्या मामले में कार्यवाही कर रही है। जानकारी के तहत मृतिका प्रिया पटेल पत्नी सुनील पटेल की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी पति सुनील पटेल को गिरफ्तार कर लिया और मौके वारदात से कुल्हाड़ी जप्त कर ली है।

मायके से पुत्री को लेने पहुंची थी पत्नी

अब तक जो जानकारी सामने आ रही है। उसके तहत प्रिया पटेल अपनी पुत्री को लेने मायके से ससुराल सुनील के घर पहुंची थी। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व ही सुनील पटेल छुट्टी लेकर घर आया हुआ था और वह अपनी पुत्री को उसके जन्मदिन पर पत्नी के मायके से घर लेकर आया था जहां रविवार को उसकी पत्नी प्रिया मायके से पुत्री को लेने ससुराल पहुंच गई और पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया। विवाद के बीच गुस्साएं पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर न सिर्फ हमला कर दिया बल्कि उसकी गले में कुल्हाड़ी से कई वार करके पत्नी को मौत की नींद सुला दिया।

गांव में फैला सनाका

दिनदहाड़े फौजी ने जिस तरह से अपनी पत्नी प्रिया की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या किया। उससे पूरे गांव में सनाका खींचा हुआ है और निमर्म हत्या को देखकर हर कोई सहन गया, वहीं पुलिस हत्या मामले में अपराध दर्ज करके अब आगे की कार्यवाही कर रही है।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment