भोपाल। अब मध्य प्रदेश में पुलिस के किसी जवान की ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर उसके परिजनों को मिलने वाली एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि पत्नी और माता-पिता के बीच समान रूप से वितरित की जाएगी। इस बात का ऐलान राज्य सीएम मोहन यादव ने किया है।
आपको बता दें कि कैप्टन अंशुमान के अनुग्रह राशि और मैडल पर हुए विवाद के बाद उनके माता-पिता द्वारा केंद्र से निकटतम संबंधी (एनओके) नियमों में संशोधन की मांग के बीच मध्य प्रदेश की सरकार ने यह फैसला लिया है। कैप्टन अंशुमान के माता-पिता का आरोप है कि बेटे की मृत्य के बाद उनकी पत्नी कथित तौर पर घर छोड़कर चली गई। गौरतलब है कि कैप्टन अंशुमान को मरणोपरांत भारत के दूसरे सबसे बड़े शांतिकालीन वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया।
7500 पदों पर होंगी नई भर्तियां
वहीं राज्य सरकार ने पुलिस कर्मियों के लिए इस वर्ष 25 हजार आवास बनाने का लक्ष्य रखा है। इसमें में लगभग 12 हजार आवास बनकर तैयार भी गए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र पुलिस में 7500 पदों पर भर्तियां करने का निर्णय लिया गया है।