सीधी। एमपी के सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व में वनराज ने एक बुजुर्ग का शिकार कर लिया और उसे अपना आहार बना डाला। सूचना पर पहुंची जिले के कुसमी थाना की पुलिस ने जहां इस मामले में कार्रवाई की है, वही वन अमला भी मौके पर पहुंचा हुआ है। जानकारी के तहत सीधी जिले के कुसमी थाना अंतर्गत चोकरी गांव निवासी ब्रह्म सिंह 58 वर्ष अपने घर जा रहा था और जैसे ही वह बूढ़ा खोह के पास पहुंचा तो बाघ ने उस पर हमला कर दिया और बुजूर्ग को मौत की नींद सुला दिया।
बैंक से पैसे निकाल कर जा रहा था बुजूर्ग
जो जानकारी आ रही है उसके तहत चोकरी गांव निवासी ब्रह्म सिंह कुसमी स्थित बैंक गया हुआ था और पैसा निकालने के बाद वह बाजार में खरीदी भी किया था। जिसके बाद वह घर जा रहा था। गांव से 1 किलोमीटर पहले ही झाड़ियों में छिपा हुआ बाघ बुजूर्ग पर हमला कर दिया और उसे अपना आहार बना डाला। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और वन्य प्राणियों को लेकर लोग डरे समय हुए हैं।