---Advertisement---

रीवा जिले में 12 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या से सनसनी

By Viresh Singh

Published on:

---Advertisement---

रीवा। जिले के पनवार थाना अंतर्गत नस्टिगंवा गांव में सोमवार की रात 12 वर्षीय किशोर की गलाघोट का निर्मम हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पनमार थाने की पुलिस हत्या मामले में जांच कर रही है वहीं मौके पर एसपी विवेक सिंह, एडिशनल एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंचे हैं।

मां ने देखा तो नहीं था बेटा

बताया जा रहा है कि पनवार थाना के नस्टिगंवा गांव निवासी रामबाबू गुप्ता के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य गुप्ता की लाश घर के पास ही एक निर्माणाधीन मकान में पाई गई है। उसके गले में गमांछा पाया गया है, जिस पर परिजनों का आरोप है कि उनके बालक की गला घोट कर हत्या की गई है।
बताया जाता है कि सोमवार की रात बालक घर में अपनी मां के पास ही सोया हुआ था। देर रात जब मां की नींद खुली तो देखा कि बालक बिस्तर पर नहीं है। जिसके चलते उसकी तलाश परिजन करने लगे और रात में ही उसकी लॉश घर के पास स्थित निर्माणाधीन मकान में पाई गई। बच्चे का शव देखते ही परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जहां पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची थी, वही सुबह पुलिस अधिकारी सुबह पहुंचे और हत्या मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं। परिजनों को आशंका है की हत्या में उनके परिवार या करीबी लोगों का ही हाथ हो सकता है। जिसके चलते पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment

x