भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर के मल्हारगंज स्थित श्री युगपुरुष धाम में दो बच्चों की मौत हो गई है। मेडिकल जांच में पता चला है कि बच्चों के खून में इन्फेक्शन था। अभी दस बच्चों की हालत गंभीर है जिन्हें एमवाय अस्पताल से चाचा नेहरु हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।
आपको बता दें कि इस आश्रम में मानसिक दिव्यांग बच्चों को रखा जाता है। इंदौर के पंचकुइया रोड स्थित श्री युगपुरुष धाम आश्रम की शुरुआत 2006 में 78 दिव्यांग बच्चों के साथ हुई थी। मौजूदा समय में इस आश्रम में 217 मानसिक दिव्यांग बच्चे पढ़ते हैं, जिनमे से 101 बालक और 116 बालिकाएं हैं। ये बच्चे प्रदेश के विभिन्न जिलों से यहां लाये जाते हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को 12 साल के करण की तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। इसके बाद मंगलवार सुबह सात साल के आकाश ने भी दम तोड़ दिया। देखते देखते अन्य बच्चों की भी हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक दो बच्चों की मौत हुई है। शुरूआती जांच में एक बच्चे की मौत का कारण डायरिया या डीहाइड्रेशन की आशंका है और जबकि एक की मौत फिट जैसी बीमारी के कारण होना पता चली है। जांच के बाद ही पूरी तरह से स्थिति साफ हो पाएगी।