आलीराजपुर। मध्य प्रदेश के आलीराजपुर से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां राउडी गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली। जिनमे पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। इस घटना के कारण गांव में सनसनी मची हुई है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है। वहीं एफएसएल की टीम भी पहुंची है। जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जायेगे।
शुरूआती जानकारी के अनुसार गुनेरी पंचायत के राउडी गांव के एक घर में राकेश सिंह, पत्नी ललिता, बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के शव घर में ही फांसी के फंदे पर लटके मिले। कुछ ग्रामीणों के शक जताया है कि इस परिवार की हत्या कर इसे फांसी पर लटका दिया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल पर जांच शुरू कर दी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए आलीराजपुर एसपी राजेश व्यास खुद भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है और परिवार के पड़ोस में रहने वाले लोगों के बयान लिए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है मृतक राकेश सिंह एक किसान थे। सोमवार सुबह राकेश सहित पूरे परिवार के शव फंदे पर लटका मिला। पुलिस को सूचना भेजी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई और जांच शुरू कर दी। जल्द ही मामला सुलझने के आसार हैं।