रीवा। जनपद पंचायत रीवा के सदस्यों ने रीवा एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर जहां अपनी समस्या से एसडीएम को अवगत कराया है वही जनपद सदस्यों का आरोप है कि उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है। जनपद सदस्यों ने अध्यक्ष पति और सीईओ जनपद की मिली भगत से धनराशि में भष्टाचार का आरोप लगाए है। जनपद सदस्य वार्ड-8 रूपा सिंह, जनपद सदस्य वार्ड-10 मोहन लाल मिश्रा समेत अन्य सदस्यों ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 2 वर्ष का समय निकल गया लेकिन जनता से जुड़ा हुआ एक रुपए का काम नहीं किया गया जबकि अध्यक्ष पति और सीईओ की मिली भगत से बराबर पैसों का आहरण किया जा रहा है।
नहीं हो रही बैठक
जनपद सदस्यों ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि 2 वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो गया लेकिन इन दो वर्षों में महज एक बैठक जनपद कार्यालय में आयोजित की गई। अब ऐसे में वे अपनी बातें रखें तो कहां रखें जब बैठक तक नहीं हो रही है। जिसके चलते उन्होंने कमिश्नर के पास शिकायत किया था और इस मामले में अब एसडीएम के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने पहुंचे है।
जनता के पास कैसे जाएं
रीवा के जनपद पंचायत के सदस्यों का कहना है कि जनता ने उन्हें अपना वोट देकर चुनाव किया लेकिन जनपद अध्यक्ष पति द्वारा उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है, वे अपने क्षेत्र में एक भी हैंडपंप और नल की टोटी तक बनवाने में सक्षम नहीं हो पाए। ऐसे में जिस जनता ने उन्हें वोट दिया उसके पास वे कैसे जाएं। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को दबाने के लिए पावरफुल नेता भी लगे हुए हैं और ऐसे में जनपद सदस्य पूरी तरह से परेशान और प्रताड़ित हो रहे हैं। उनका कहना है कि न्याय नहीं हुआ तो वह न्यायालय की शरण में जाने के लिए मजबूर होंगे।