रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत वन विभाग कॉलोनी में एक सनकी आशिक शादी का प्रस्ताव लेकर लड़की वालों के घर जा पहुंचा। जहां पहले तो लड़की पक्ष के लोग उसे समझाइस देते रहे और जब युवक और उसके साथ गए कुछ लोगों ने बात नहीं मानी तो युवक की जमकर मेहमान नवाजी लड़की पक्ष के लोगों ने कर दिया। हालांकि लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि वह भाग रहा था और गिरने के कारण उसे चोट लग गई है। जबकि लड़का और उसके परिजनों का आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने युवक के साथ मारपीट किए हैं।
दोनों पक्ष पहुंचा थाने
घटना के बाद जहां दोनों पक्ष थाने पहुंचे और लड़का मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत किया है तो वही लड़की पक्ष के लोगों ने भी आवेदन दिए है। वहीं लड़की के पिता का कहना है कि उक्त युवक पिछले कई महीनो से उनकी बेटी और उन्हें परेशान कर रहा था। अब तो हद ही हो गई और वे उनके घर तक पहुंच गए जबकि युवक के कहे अनुसार उन्होने अपनी बेटी से पूछा तो बेटी का कहना है कि युवक से उसका कोई लेना-देना नहीं है। उसके बाद भी उनकी बेटी और उनके परिवार को वे परेशान कर रहे हैं, बहरहाल एक तरफा प्यार का यह मामला पुलिस तक पहुंचा है और पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन पर जांच कार्यवाही कर रही है। हालांकि लड़की के पिता का कहना है कि उन्होंने पूर्व में ही सिविल लाइन थाने में आरोपी युवक जो अपना नाम हर्ष तिवारी बताता है और उसके खिलाफ वह आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस इस मामले में कोई एक्शन नहीं ली और यह मामला घर तक पहुंच गया।